Use your ← → (arrow) keys to browse
जून 2018 में केवल एक नैनो बनी. जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी. वहीं जून में तीन नैनो बिकीं जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी.
टाटा मोटर्स की बहुप्रचारित छोटी कार नैनो का सफर खत्म होता नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जून महीने में सिर्फ एक नैनो कार बनी. हालांकि कंपनी का कहना है कि नैनो का उत्पादन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है.
रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि जून महीने में उसने नैनो का कोई निर्यात नहीं किया.
Use your ← → (arrow) keys to browse